हरदोई में एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। थाना सवायजपुर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी 50 वर्षीय मोहन कश्यप का शव रविवार को घोड़ीधर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस की फील्ड यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई अन्य कारण है। घटना के बाद इलाके में इलाके में अलग अलग कयास लगाए जा रहे है। मृतक का परिवार सदमे में है।
Post Views: 2