हरदोई में पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बाइक और मोबाइल भी बरामद किए गए है। पुलिस ने बताया चोरों ने हरदोई जनपद के अलावा सीतापुर जनपद के नैमिष और गाजियाबाद जनपद में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों चोर बघौली थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। जिनमें से वीर प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रकाश सिंह, गोलू सिंह उर्फ विवेक सिंह पुत्र पप्पू सिंह, प्रभास कुमार राठौर पुत्र गंगाराम राठौर, रोहित सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम उमरापुर थाना बघौली जनपद हरदोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर ये सभी पुलिस की गिरफ्त में आए है। इन लोगों पर स्थानीय थाने पर पहले से मुकदमा पंजीकृत है और ये आरोपी फरार चल रहे थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि इन्होंने एक मोटरसाइकिल बघौली थाना क्षेत्र के देवगन से और शहर कोतवाली क्षेत्र के लालपुर के पास से चोरी की थी। इसके अलावा जनपद सीतापुर के नैमिष से और चौथी मोटरसाइकिल गाजियाबाद से चोरी की गई है। चारों चोरों ने अपना जुर्म कबूल किया इन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।