हरदोई में बेकाबू पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को रौंद दिया। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया गया दोनों महिलाएं गृह प्रवेश की दावत में गई थी, वहां से घर वापस जाने के लिए वो सड़क किनारे खड़ी वाहन का इंतजार कर रही थी। इस बीच तेज रफ्तार पिकअप डाला महिलाओं को रौंदता हुआ फरार हो गया। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहादत नगर निवासी 60 वर्षीय रमा देवी पत्नी कुरेंद्र सिंह व 50 वर्षीय राजरानी पत्नी राधे लाल छोटे सिंह के यहां से गृह प्रवेश की दावत खाकर वापस घर लौटने के लिए पिहानी- जहानीखेड़ा किनारे प्लाई वुड फैक्ट्री के पास खड़ी थीं। इसी दौरान पिहानी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिक अप डाला ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक पिकअप डाला लेकर भाग गया। गंभीर रूप से घायल महिलाओं को आनन-फानन में सीएचसी पिहानी लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर दोनों के परिवार में मातम छाया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मृतक राजरानी के तीन पुत्र व तीन पुत्रियाँ हैं। मृतका रामादेवी की तीन पुत्र हैं। मातम में बदलीं नए घर में प्रवेश की खुशियां
मृतका रामादेवी के जेठ छोटे सिंह के नए घर पर गृह प्रवेश को लेकर सारे घर में हर्षोलास का माहोल था। वह खाने के बाद अपने पड़ोस की राजरानी के साथ सड़क किनारे खड़ी थीं कि पिकअप डाला ने दोनों की जान लेकर पाल भर में खुशियों के माहिल को ग़म में तब्दील कर दिया। चंद मिनट पहले जहां खुशियों का माहौल था। वहां एक ही पल में करुण क्रंदन छा गया, पूरे गांव में शोक का माहौल है।