हरदोई में विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाने और गुणवत्ता का ध्यान रखें जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आबकारी मंत्री ने जनपद से 110 बसे प्रयागराज तक चलाने के निर्देश दिए। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ-2025, 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा है। महाकुंभ, भारत का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। महाकुंभ, भारतीय संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं का जीवंत प्रतीक है। इसी धार्मिक आस्था को देखते हुए हरदोई के प्रत्येक विकासखण्ड से प्रयागराज के लिए 4 बसें व शहर मिलाकर कुल 110 बसों को चलाने के निर्देश दिए हैं, जिससे हरदोई के नागरिक एवं श्रद्धालु भव्य महाकुम्भ 2025 में अध्यात्मिक आनंद और पुण्यलाभ का अनुभव प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही आबकारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक माह के अंदर ट्रामा सेंटर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर के शुरू होने से हरदोई के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी। सेंटर के जरिए समय पर मरीजों को इलाज का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान आबकारी मंत्री ने सभी विभागों की समीक्षा की। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि मंत्री के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी व अन्य सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।