Drishyamindia

हाथरस बूलगढ़ी कांड के पीड़िता के भाई का आरोप:सरकार हमसे जमीन-मकान छीनना चाहती, हम कैदियों जैसी जिंदगी जी रहे

Advertisement

हाथरस के बूलगढ़ी कांड के पीड़ित परिवार से गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकांत में मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे और हरसंभव मदद करेंगे। परिवार ने राहुल गांधी को अपनी व्यथा सुनाई, जिसमें उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी और धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता का भाई बोला- सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया
पीड़िता के भाई ने कहा कि सरकार ने अब तक अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है। न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार ने उन्हें मकान या नौकरी नहीं दी। उल्टा, परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे गांव छोड़कर हाथरस, कासगंज या अलीगढ़ में शिफ्ट हो जाएं। पीड़िता के भाई ने कहा, “प्रशासन का रवैया उनके प्रति संवेदनहीन है और न्याय की उम्मीदें धुंधली पड़ती जा रही हैं। हम कैदियों की तरह जी रहे हैं। हमें सुरक्षा के नाम पर बंधक बना दिया गया है। रोजगार खत्म हो गया और न्याय की उम्मीदें भी कम होती जा रही हैं।” “आरोपी खुलेआम घूम रहे”
परिवार का कहना है कि जिन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी, उनमें से तीन आरोपी न्यायालय से बरी हो गए हैं। गैंगरेप का मामला भी खारिज कर दिया गया। अब आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि परिवार न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है। राहुल गांधी बोले- मैं सुनिश्चित करूंगा न्याय मिले
राहुल गांधी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे इस लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, “आपके साथ अन्याय नहीं होगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि न्याय मिले।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े