हाथरस में शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हाथरस जंक्शन कस्बे में एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापेमारी की। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन या अन्य कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। ऐसे में नोडल अधिकारी ने उसका क्लिनिक सील कर दिया। बता दें कि जिले में इस समय झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाकर धड़ले से अपना क्लिनिक चला रहे हैं। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों के पास शिकायतें भी पहुंच रही हैं। शिकायतों की सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ कथित चिकित्सकों पर नोटिस भी भिजवाए लेकिन कुछ झोलाछापों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसी क्रम में शुक्रवार शाम डिप्टी सीएमओ डॉ एमआई आलम ने हाथरस जंक्शन कस्बे में एक क्लिनिक पर छापा मारा। वहां क्लिनिक संचालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। डॉक्टर का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर को पहले भी नोटिस भी दिया गया था।