हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अलीगढ़-एटा हाईवे पर कासगंज रोड बाईपास पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मैनपुरी जिले के कुछ किसान दो ट्रैक्टरों में धान लेकर अलीगढ़ मंडी बेचने जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर कासगंज रोड बाईपास के पुल पर पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी। यह ट्रैक्टर आगे चल रहे दूसरे ट्रैक्टर से भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर पर बैठे चार लोग नीचे गिर गए और दोनों ट्रैक्टरों के बीच आ गए। हादसे में अरुण कुमार (51) पुत्र रनवीर सिंह और अर्जुन पुत्र हरवंश सिंह, दोनों निवासी नगला देवी, अकबरपुर थाना औछा, मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक किसान थे और खेती-बाड़ी करते थे। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भिजवाया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। अपनों को खोने के गम में परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद इलाके में भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में एक ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।