सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में पुरदिलनगर नहर पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह में जा रही वैगनआर कार की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक 26 वर्षीय आनंदमोहन उर्फ आशु की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए। घायलों में अर्जुन पुत्र केहरी सिंह, ओमबीर पुत्र रामबीर सिंह, योगेश पुत्र श्रीपाल सिंह और टिंकु पुत्र योगेंद्र सिंह शामिल हैं। सभी फिरोजाबाद के छोटा लालपुर अस्फाबाद के रहने वाले हैं। गंभीर रूप से घायल अर्जुन को आगरा रेफर किया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा सभी लोग फिरोजाबाद से अकराबाद अलीगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीईओ सिकंद्राराऊ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।