हाथरस के घनी आबादी वाले इलाके गोपीगंज में मंगलवार दिन में एक पेंट्स गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पहले दोपहर को दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन देर शाम एक बार फिर आग भड़क उठी। हालांकि, दमकलकर्मियों की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया। आइए जानते हैं पूरा मामला…
घटना आज दोपहर की है जब गोपीगंज इलाके में स्थित पेंट्स गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में फैले केमिकल और पेंट के कारण आग तेजी से फैलने लगी। दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। इस दौरान गोदाम की दीवारें भी गिर गईं, और लाखों रुपये का नुकसान हुआ। फिर भड़की आग
हालांकि, शाम को फिर से एकाएक आग लग गई और इसकी लपटें सड़क तक फैलने लगीं। इस बार आग ज्यादा विकराल थी और गोदाम की दीवारें भी गिरने लगीं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोग सकते में आ गए। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी पुनः मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। लाखों का नुकसान
दमकलकर्मियों की टीम ने अग्निशमन स्टेशन से कई दमकलों के साथ मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने इस भीषण आग को पूरी तरह बुझा लिया। आग के दौरान गोदाम के अंदर केमिकल और पेंट का भारी स्टॉक भी जलकर राख हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि बड़ी घटना होने से बच गई।