Drishyamindia

हाथरस में मनाया पेंशनर्स दिवस:रिटायर्ड कर्मियों ने डीएम को बताईं समस्याएं, कैशलेस मेडिकल की दी जानकारी

Advertisement

आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें रिटायर्ड कर्मचारियों ने पेंशन और अन्य लंबित देयकों के भुगतान को लेकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने इन प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को आवेदन पत्र प्रेषित किए और निर्देश दिया कि पेंशन एवं अन्य देयकों का भुगतान नियमानुसार और समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर लंबित देयकों का समय पर भुगतान नहीं किया जाता तो संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सेवानिवृत्त होने के समय ही कर्मचारियों के देयकों और पेंशन संबंधित प्रपत्रों को तैयार कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों को दिए निर्देश
पेंशनर्स की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद डीएम ने पेंशन से संबंधित लंबित मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पेंशनर्स से कहा कि अगर उनकी कोई अन्य समस्या हो तो उसे लिखित रूप से प्रशासन तक पहुंचाया जा सकता है। इस अवसर पर जीवन प्रमाण पत्र एप्स और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के बारे में जानकारी दी गई। सेवा निवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। यह रहे मुख्य रूप से मौजूद
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कोषागार कार्यालय के दिनेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, रुस्तम सिंह, अजय गुप्ता, सतीश चन्द्र अग्रवाल, रामशंकर, पीयूष कुमार अग्निहोत्री सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी के अलावा अमृत सिंह पौनिया अध्यक्ष गर्वमेन्ट पेंशनर्स एसोसिएशन, सतीश चन्द्र रावत, अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद, सहित विभिन्न विभागों के सेवा निवृत्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े