हाथरस में भीषण सर्दी पड़ रही है। सर्दी से पूरा जनजीवन ठिठुर रहा है। आज सुबह हल्का कोहरा भी पड़ा और इससे विजिबिलिटी भी कम हो गई। सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। सामान्य दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। आज भी सुबह बाजारों में आवाजाही काफी कम दिखाई दी। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव के लिए लकड़ियां नहीं डलवाई गई हैं। आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस मापा जा रहा है। गलन भरी सर्दी पड़ रही है। अगले कुछ दिन में और बढ़ेगी सर्दी…
प्रशासन ने असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए कई स्थानों पर रैन बसेरे स्थापित कराए हैं लेकिन प्रमुख बाजारों और चौराहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है, जिससे लोग खुद अपने पैसे से लकड़ियां खरीदकर अलाव जला रहे हैं। आज सर्दी के कारण स्कूली बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। साथ ही घना कोहरा भी छाएगा।