Drishyamindia

हापुड़ में गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने रेलवे फाटक तोड़ा:इंटरसिटी और सत्याग्रह एक्सप्रेस रुकीं, अफसर जांच में जुटे

Advertisement

हापुड़ जिले के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित रेलवे गेट संख्या 62-सी पर शुक्रवार को गन्ने से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने रेलवे फाटक को तोड़ दिया। इस घटना के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस और सत्याग्रह एक्सप्रेस को रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। ओवरलोड ट्राली ने फाटक को किया क्षतिग्रस्त जानकारी के मुताबिक, गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली कुचेसर चौपला के रेलवे रोड से होकर सिंभावली शुगर मिल जा रही थी। जब यह ट्राली रेलवे फाटक के नीचे पहुंची, तो भारी भार के कारण यह बैरियर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैरियर टूट गया और गिरने की स्थिति में आ गया। हालांकि, बैरियर ऊपर से गुजर रही ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) तार पर गिरने से बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इंटरसिटी और सत्याग्रह एक्सप्रेस को करना पड़ा इंतजार इस घटना के दौरान हापुड़ से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने का समय हो रहा था। सुरक्षा के मद्देनजर इस ट्रेन को लगभग एक घंटे तक रोका गया। वहीं, रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को भी 40 मिनट तक खड़ा रखना पड़ा। सूचना मिलते ही RPF ने संभाला मोर्चा गेटमैन ने घटना की सूचना तुरंत हापुड़ स्टेशन को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बैरियर क्षतिग्रस्त होने के कारण कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता से बैरियर को दुरुस्त कर दिया और ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े