हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सएप ग्रुप से शुरू हुई ठगी
पीड़ित शक्ति सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जहां शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। ठगों ने उसे पहले कुछ रकम निवेश करने पर फायदा दिखाया और फिर धीरे-धीरे अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर कराए। आईपीओ का लालच देकर फंसाया
ठगों ने “डिजी गो” कंपनी के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के नाम पर 14 लाख रुपये के शेयर वितरित कराने का झांसा दिया और बाकी धनराशि जमा करने को कहा। डराया गया कि अगर पैसे जमा नहीं किए तो पहले से जमा धनराशि वापस नहीं मिलेगी। इस पर पीड़ित ने बैंकों से कर्ज लेकर रकम जमा कर दी। फिर मांगी मैनेजमेंट फीस
जब शक्ति सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने 20 प्रतिशत मैनेजमेंट फीस जमा करने की शर्त रखी। आर्थिक तंगी के चलते शक्ति यह रकम जमा नहीं कर पाया, जिससे न केवल वह अपने पैसे वापस पाने में असफल रहा, बल्कि ठगी का शिकार हो गया। पुलिस जांच में जुटी
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।”