Drishyamindia

हापुड़ में 40 केंद्रों पर 28 हजार छात्र देंगे परीक्षा:सीसीटीवी से होगी निगरानी, पहली पाली में सुबह 8:30 दूसरी पाली 2 बजे से

हापुड़ में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में कुल 28,524 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक कक्षा 10वीं के छात्र परीक्षा देंगे। दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से सवा 5 बजे तक कक्षा 12वीं के छात्रों की परीक्षा होगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों को तीन जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर और राउटर लगाए गए हैं। डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। इसका लिंक शासन को भी दिया गया है। परीक्षा संचालन के लिए 1,683 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 460 शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग से लिए गए हैं। केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। डीआईओएस डॉ. विनीता के अनुसार, केंद्र व्यवस्थापकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नकल पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक सीधे जवाबदेह होंगे। छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अधिकारी मोबाइल पर भी केंद्रों की गतिविधियों की निगरानी कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े