लखनऊ में कानपुर रोड स्थित स्मृति उपवन में मां गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रनवीर सिंह, विनय दुबे और हेमू चौरसिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सांस्कृतिक मंच पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की रजनी वर्मा ने शानदार कथक प्रस्तुति दी। जिसने दर्शकों का दिल छू लिया। इसके बाद, संस्कृति विभाग की सरिता मिश्रा के संयोजन में डॉक्टर प्रतिभा मिश्रा ने लोकगीत “किस काम के हीरे मोती” और “हमरी सीता है गोरी किशोरी” भजन प्रस्तुत किए। इससे सांस्कृतिक मंच पर भावनाओं का समावेश हुआ। शिवपूजन शुक्ला ने अपने भजन “हमरी सीता है गोरी किशोरी” से कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बना दिया। संगतकर्ता ढोलक पर योगेश पाण्डेय, हारमोनियम पर रमेश कुमार, तबले पर विकास और ऑर्गन पर हरीश ने मंच को संगीतमय बनाया। संगीत और नृत्य के साथ मेलोडिक्स मूव डांस एकेडमी की दीपा वर्मा के संयोजन में “होली खेले मसाने में” डांस पेश किया गया। अधीरा पाण्डेय ने “तरस नहीं आया तुझको” गाने पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा, मोहित दीक्षित, आकृति राज, सानवी यादव और एंजेल ने “काला चश्मा” गाने पर शानदार डांस करके दर्शकों का दिल जीता। सिद्धार्थ शुक्ला ने “तू कातिल है…” गाने पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर आयोजक समिति के सदस्य मनोज सिंह चौहान, मोनालिसा और भारती सिंह भी उपस्थित रहे। प्रदीप शुक्ला और मनीष पंडित ने मंच का संचालन किया। इस सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को आनंदित किया और महोत्सव को सफल बनाया।