गोरखपुर के शाहपुर में संचालित जीनस बॉटल रेस्टोरेंट और हुक्का बार में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने 50 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। रामगढ़ताल की नाबालिग ने 2 जनवरी को गैंगरेप का केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा, देवरिया के निखिल गौड़ और शाहपुर के आदित्य मौर्य पर केस दर्ज किया था। उन्हें जेल भेजा जा चुका है। लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में बताया था कि रेशमा खान उसे लेकर हुक्का बार गई थी। जिसके बाद कई दिनों तक पुलिस ने रेशमा की तलाश की थी। इस समय वह जेल में हैं। रेशमा ही मुख्य किरदार थी, जो लड़कियों को बहकाकर हुक्का बार लाती थी और उनका उत्पीड़न कराती थी। नंदिनी भी एक अहम किरदार
इस मामले में नंदिनी भी एक अहम किरदार है। रेशमा के साथ मिलकर वह भी लड़कियों को ऐसी जगहों पर ले जाती थी। उन्हें सब्जबाग दिखाकर देह व्यापार के धंधे में धकेला जाता था। गैंगरेप के दो मामले शाहपुर थानाक्षेत्र में भी दर्ज हुए थे। सभी मामलों की जांच के दौरान अबतक 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। रेशमा के पकड़े जाने के बाद पुलिस नंदिनी की तलाश में है। वह लगातार अपना ठिकाना बदल रही है। हुक्का बार पर छापा पड़ने के साथ ही वह गोरखपुर छोड़कर फरार हो गई थी। नाबालिग को साथ ले गई थी रेशमा
चार्जशीट में इस बात का उल्लेख है कि रेशमा ही नाबालिग को साथ लेकर गई थी। जिसके बाद वह दो दिन तक घर से लापता थी। खोजबीन करने के बाद नाबालिग की मां ने रामगढ़ताल थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था। दो दिन बाद जब नाबालिग वापस आयी तो अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद बेटी को लेकर वह थाने पहुंचीं और तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण के मामले में गैंगरेप की धारा बढ़ाकर जांच शुरू की। शाहपुर पुलिस दो मामले में लगा चुकी है चार्जशीट
शाहपुर के पादरी बाजार क्षेत्र में पकड़े गये हुक्का बार में दो और किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसमे जांच करते हुए शाहपुर पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है। शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने 10 जनवरी और दूसरी देवरिया की किशोरी ने 13 जनवरी को स्वजनके साथ पहुंचकर केस दर्ज कराया था। नौ फरवरी को शाहपुर थाने में बेतियाहाता की एक युवती ने केस दर्ज कराया है। इस मामले की विवेचना शाहपुर पुलिस अभी कर रही है। चार्जशीट में अनिरुद्ध ओझा को सरगना बताया गया है। जांच में बढ़ी है देह व्यापार की धारा
हुक्का बार में गैंगरेप के 3 केस दर्ज हैं। पुलिस ने जांच शुरू की तो देह व्यापार का मामला सामने आया। ह्यूमन ट्रैफिकिंग की धारा भी बढ़ चुकी है। पुलिस ने सरगना अनिरुद्ध ओझा, फ्लाइ इन होटल का मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर का आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह, बस्ती मुंडेरवा के उमरी अहरा निवासी राजन उर्फ वसीम अहमद, हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के बरवा सरसंड का विमल विश्वकर्मा और सूरज विश्वकर्मा, रेशमा खान, मुस्कान और श्रेय शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानिए पुलिस ने क्या बताया
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रामगढ़ताल थाने में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। देहव्यापार के अलग-अलग केस की जांच गोरखनाथ और कैंट सीओ कर रहे हैं। साक्ष्य और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।