बाराबंकी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पीआरवी-112 में तैनात होमगार्ड ने अपने सगे भाई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। रमवापुर तेलवारी गांव में हुई इस घटना में होमगार्ड आनंद सिंह ने अपने भाई अरुण कुमार सिंह को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार की शाम को अरुण कुमार सिंह जब मोटरसाइकिल पर सरिया लादकर घर लौट रहे थे, तभी घर के सामने आनंद ने उन पर सोनालिका ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इतना ही नहीं, उन्हें बाइक समेत करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा। गंभीर रूप से घायल अरुण को पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पैसे का था विवाद इस त्रासद घटना की जड़ में पारिवारिक संपत्ति का बंटवारा और विकलांग भाई अखिलेश के हिस्से के 50,000 रुपए का विवाद था। अखिलेश अरुण के साथ रहता था और अरुण की बेटी की अप्रैल में होने वाली शादी के लिए वह आनंद से अपने हिस्से के पैसे मांग रहे थे। दोनों भाई रामनगर थाने में पीआरवी-112 पर होमगार्ड के रूप में रात्री ड्यूटी करते थे। आरोपी की तलाश जारी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। क्षेत्राधिकारी सौरभ कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, फरार आरोपी आनंद सिंह की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने रात में रमवापुर गांव का निरीक्षण किया और मृतक के पिता से मिलकर पूरी जानकारी ली। रामनगर पुलिस को आनंद की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए गए हैं।