Drishyamindia

10 दिन तक कुंभ के लिए चलेगा सफाई अभियान:नगर विकास मंत्री ने जारी किया आदेश कि शहर में कहीं भी मलवा, कूड़ा-कचरा पड़ा न मिले

Advertisement

प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए, कहीं पर भी मलवा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ दिखाई न दे। मैनपॉवर और मशीन का पूरी क्षमता के साथ प्रयोग कर तथा कार्मिकों की टीम बनाकर कार्य करें। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण तन्मयता से निभाएं और जहां कहीं पर भी प्रकाश की जरूरत हो, उसे रोशन करें। पूरे शहर तथा मेला क्षेत्र में विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। खुले ट्रांसफार्मर की जाल से सेफगार्डिंग कराएं। ट्रांसफॉर्मर के आस– पास होर्डिंग न हो मंत्री ने आदेश दिया है कि ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग और पेड़ों की शाखाएं न हो। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के कार्मिकों की जिम्मेदारी है कि वह तीर्थराज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर्व का पूण्य फल प्राप्त करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। दोनों विभागों के अधिकारी युद्ध स्तर पर लगकर अपने कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए मैनपॉवर, सामग्री व मशीन की कमी न पड़े। कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज के सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, फुटपाथों तथा शहर के सभी 100 वार्डों की साफ-सफाई, स्वच्छता व सुंदरीकरण के कार्यों में कहीं कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने महाकुंभ ड्यूटी में लगाए गए सभी कार्मिकों को शीघ्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए, नहीं तो ऐसे अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ 23 दिसंबर सोमवार तक में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े