Drishyamindia

100 और 200 मीटर दौड़ में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम:कबड्डी और खो-खो में शानदार प्रदर्शन, जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

औरैया के तिलक स्टेडियम में पीएम श्री विद्यालयों का एक दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उप शिक्षा निर्देशक जीएस राजपूत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। प्राथमिक वर्ग की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भीखेपुर के अमित ने प्रथम और पाता विद्यालय के अमन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ग्वारी विद्यालय की स्वाति प्रथम और भीखेपुर की सोनम द्वितीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में ग्वारी विद्यालय की स्वाति, नगलावैश्य की पायल और शहाबदा की खुशबू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में अमन और रचित बाबू ने शीर्ष स्थान हासिल किए। बालिका वर्ग में प्राची और वैष्णवी क्रमशः प्रथम और द्वितीय रहीं। कबड्डी प्राथमिक में विधूना प्रथम और शहाब्दा द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में मई कछपुरा विधूना विजेता रही। खो-खो में नगला जय सिंह ने प्रथम और शहाबदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ग्वारी के आकाश प्रथम और मधवापुर के आदर्श द्वितीय रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग में नगला जय सिंह की अल्पना और कंचौसी की पलक ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन डीसी बालिका शिक्षा रक्षा चौहान ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े