बदायूं में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मादक पदार्थों के तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली दातागंज पुलिस ने आरोपी के पास से 220 ग्राम स्मैक और 80 ग्राम अफीम बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस माल की कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रायपुर गांव से एक युवक भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने रोड पर चेकिंग शुरू की। एक संदिग्ध को पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से स्मैक और अफीम बरामद हुई। पुलिस जल्द पूरे गैंग को पकड़ेगी
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान रायपुर धीरपुर निवासी आकाश पुत्र देशराज के रूप में बताई। एसएचओ दातागंज गौरव विश्नोई के अनुसार, बरामद स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपये और अफीम की कीमत एक लाख रुपये है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी किन तस्करों को यह माल सप्लाई करने वाला था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह यह माल कहां से लाता था। पुलिस जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ने की कार्रवाई करेगी।