Drishyamindia

12वीं के छात्र पर जानलेवा हमला:परिजन बोले- पुलिस या तो सुरक्षा दे या फिर आरोपियों को पकड़े, नहीं तो छात्र एग्जाम नहीं देगा

शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में एक छात्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। कस्बा बनत में 14 फरवरी की शाम को 12वीं कक्षा के छात्र निश्चल कुमार पर गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने हमला किया था। हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की नीयत से गोलियां भी चलाईं। इस हमले में निश्चल के हाथ में एक गोली लगी थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक सभी 6 आरोपी फरार हैं। कल से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में दहशत का माहौल है। परिजनों ने अपने घर में गांव के जिम्मेदार लोगों की पंचायत बुलाई। उन्होंने कहा कि या तो पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे या फिर छात्र को परीक्षा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराए। इनमें से कोई भी व्यवस्था नहीं होने पर छात्र परीक्षा नहीं देगा। पीड़ित परिजनों का कहना है कि यदि छात्र को अगर पुलिस सुरक्षा देती है,तो पीड़ित छात्र 12वीं क्लास की परीक्षा देने जाएगा, अन्यथा सुरक्षा के चलते एग्जाम छोड़ देगा। क्योकि आरोपी अभी भी फरार है। घटना के दौरान आये छात्र के ताऊ ओर दादाजी पर भी आरोपियों ने गोलियां चलाई थी। जिसको लेकर अब छात्र के पिता भीष्म कुमार ने परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े