आगरा की ग्राम पंचायत चमरौली के उप ग्राम गड़ी गुसाई की लाइट पिछले 72 घंटे से गुल है। बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी है। गांव वाले परेशान हैं। पूरे गांव में अंधेरा है। इनवर्टर की बैटरी भी खत्म हो चुकी है। पानी की मोटरें नहीं चल रही हैं। खेतों में भी पानी नहीं जा पा रहा है। फसलें खड़ी हैं। लोग अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
गांव में रहने वाले राजन ने बताया कि गांव में 500 से ज्यादा घर हैं। डीवीवीएनएल बिजली की सप्लाई देती है। 72 घंटे से पूरे गांव की बिजली कटी हुई है। डीवीवीएनएल के अधिकारियों का कहना है कि 172 घरों पर डीवीवीएनएल का बकाया है। उनके चक्कर में पूरे गांव की बिजली काट दी है। न तो सबमर्सिबल चल पा रहे हैं। न ही इनवर्टर की बैटरी चार्ज हो पा रही है। मोबाइल बंद हो रहे हैं। चार्ज करने के लिए भी अब कोई व्यवस्था नहीं है। गांव वाले कई बार अधिकारियों से बात कर चुके हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। लाइट नहीं है तो शाम होते ही पूरे गांव में अंधेरा हो जाता है। बच्चों के बोर्ड एग्जाम आ रहे हैं, वो पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अधिकारी नहीं सुन रहे
गांव में रहने वाले सुरेश चंद का कहना है कि एसडीएम और डीवीवीएनएल के चीफ एग्जीक्यूटिव से मिल चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब तक बकाएदार बिल नहीं भरेंगे, तब तक बिजली कनेक्शन नहीं होगा। जबकि गांव वालों का कहना है कि हम दो-तीन महीने का समय मांग रहे हैं। फसल कटने पर पैसा आएगा, तो बिल भर देंगे। विभाग बस हमें थोड़ा समय दे दें। गांव वालों की मांग है कि जो बकाएदार है, सिर्फ उनकी बिजली काटी जाए। पूरे गांव की बिजली क्यों काटी गई है। अगर शु्क्रवार तक बिजली सप्लाई नहीं हुई तो सब स्टेशन का घेराव किया जाएगा। गुरुवार को गांव वाले सब स्टेशन पहुंचे तो वहां कोई नहीं था।