Drishyamindia

21 इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले:​​​​​​​जालौन में एसपी ने बड़े पैमाने पर की ट्रांसफर-पोस्टिंग, उरई कोतवाली को मिला नया SHO

जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए 21 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में कोंच के एसएचओ अरुण कुमार राय को उरई कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है। कोटरा के एसएचओ विजय कुमार पांडेय को कोंच कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जालौन कोतवाली के एसएचओ वीरेंद्र कुमार पटेल को लाइन भेज दिया गया है। उरई कोतवाली के मौजूदा एसएचओ अजय ब्रह्म तिवारी को कुठौंद थाने की जिम्मेदारी दी गई है। एट कोतवाली के एसएचओ विमलेश कुमार को कोटरा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सिरसा कलार के एसएचओ ब्रजेश बहादुर को माधौगढ़ थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। एसजेपीयू के प्रभारी अजीत सिंह को जालौन कोतवाली का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है। मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह को एट थाने की कमान सौंपी गई है। माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक पप्पू यादव को लाइन भेजा गया है। कैलिया थाने के एसएचओ राजीव कुमार बेस को सिरसा कलार थाने की कमान सौंपी गई, कैलिया थाने का नया थानाध्यक्ष एसपी के PRO अतुल कुमार को बनाया गया। चौकी प्रभारियों में भी बदलाव किए गए हैं। कोंच की सागर चौकी प्रभारी एसआई अवनीश कुमार को तिलक नगर उरई चौकी का प्रभारी बनाया गया है। साइबर सेल के प्रभारी विशाल भड़ाना को कालपी की रामगंज चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, विभिन्न विशेष इकाइयों जैसे साइबर क्राइम थाने के प्रभारी कृष्ण बिहारी को प्रभारी एसजेपीयू, AHT थाने का प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार मौर्य को प्रभारी साइबर क्राइम थाना, अपराध शाखा के निरीक्षक राजकुमार वर्मा को प्रभारी AHT थाने का बनाया गया। उरई की तिलक नगर के चौकी प्रभारी SI सुनील कुमार को पुलिस लाइन, आटा थाने में तैनात SI राजकुमार को कोंच की सागर चौकी का प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात SI अनुज पवार को एसपी का PRO, SI इंद्रमणि चौधरी को पुलिस लाइन, निरीक्षक अपराध शाखा नयन सिंह को प्रभारी साइबर सेल बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े