खेकड़ा पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से एक कैंटर गाड़ी और उसमें क्रूरता से ठूंसे गए 22 पशु बरामद किए गए। ये पशु बागपत से गाजियाबाद ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान इन तस्करों को पकड़ा। घटना खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के पाठशाला चौकी के पास की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक कैंटर गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका। गाड़ी में क्रूरता से पशुओं को ठूंसा गया था। मामला दर्ज कर लिया गया गाड़ी में मौजूद तीन व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अनीश (निवासी शामली), विजेंदर (निवासी रोहतक, हरियाणा) और शाहिद (निवासी दिल्ली) के रूप में हुई है। खेकड़ा कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके कब्जे से बरामद गाड़ी और 22 पशुओं को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2024/12/1c0d331d-ded3-40f3-90db-26f91c82ac6b_1734526854430-hsGSsX-300x300.jpeg)