Drishyamindia

3 शव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम:फिरोजाबाद में देर रात हुए सुपुर्द ए खाक, युवक ने हैदराबाद में पत्नी-बेटे की हत्याकर की थी आत्महत्या

Advertisement

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र मोहल्ला कोटला लम्बी गली में 3 शव पहुंचने पर पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया। शव आने के इंतजार में बैठे लोग जैसे ही गाड़ी से शव उतारे गए। कोहराम मच गया। देर रात्रि जैसे ही शव पहुंचे उन्हें देखकर चीख पुकार मच गई। देर रात में ही पति-पत्नी और पुत्र के शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। लम्बी गली निवासी लियाकत अली के बड़े बेटे सिराज अली को 8 वर्ष पूर्व ननिहाल पक्ष की दूर की रिश्तेदार अहलिया से प्यार हो गया था और उसके बाद 7 साल पहले इन दोनों की शादी हुई थी। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद अहलिया अपने मायके में रहने की जिद करने लगी थी, जबकि सिराज फिरोजाबाद या हैदराबाद में रहने की बात कर रहा था। बाद में रिश्तेदारों ने उसे समझा बुझाकर पति के साथ हैदराबाद भेज दिया था। वहां सिराज पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। शादी के 2 साल बाद ही उनके बीच आए दिन झगड़ा होने लगा था। गुरुवार रात पत्नी और छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद घर के अंदर ही पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वहां सिराज के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। शनिवार देर रात तीनों के शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल रहा। शोक करने के लिए आस-पास के काफी संख्या में लोग भी मृतक के घर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सिराज पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसके कुछ साक्ष्य उसने अपनी बहन के मोबाइल पर भी भेजे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े