Drishyamindia

300 स्कूलों के 2 लाख छात्र साहिबजादों को देंगे श्रृद्धांजलि:जीवन इतिहास पर प्रतियोगिता का होगा आयोजन, रागी संगत को करेंगे निहाल

Advertisement

सिख वेलफेयर सोसाइटी व सिख व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चार साहिबजादों की शहादत पर ‘सफर–ए–शहादत’ कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसंबर को छात्र श्रृंखला बनाई जाएगी। जिसमें 70 सीबीएसई समेत 300 स्कूलों के करीब 2 लाख से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विद्यार्थी साहिबजादों के नाम के उद्घोषों की लिखी तख्तियां लेकर गुरु पुत्रों की शहादत को नमन करेंगें। 22 दिसंबर को श्री सहज पाठ का समापन यह जानकारी सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरुविंदर सिंह छाबड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ‘सफर-ए-शहादत’ सप्ताह के तहत 16 दिसंबर से लाजपत नगर गुरुद्वारे में श्री सहज पाठ साहिब चल रहा है। जिसका समापन 22 दिसंबर को होगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अवध बिहारी मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2018 में चार साहिबजादों की शहादत सप्ताह को मुख रखते हुए वीर बाल दिवस की कानपुर से शुरुआत हुई थी। 2023 में 200 स्कूलों के करीब 1.25 लाख बच्चों ने छात्र श्रंखला में हिस्सा लिया था, जिसे इस बाद 2 लाख से अधिक पहुंचाने का लक्ष्य है। 25 को होगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शहीदी सप्ताह के तहत गुरु नानक फुलवारी संस्था और सिख वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से चार साहिबजादों के जीवन इतिहास पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर को गुरु नानक पब्लिक स्कूल में होगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को 28 दिंसबर को मोतीझील में होने वाले कीर्तन समागम में कंप्यूटर का पुरस्कार दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष चरनजीत सिंह नामी ने बताया कि 28 दिसंबर को मोतीझील मैदान में कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी भाई जगतार सिंह, लुधियाना के भाई तरणवीर सिंह रब्बी व गुरुनानक फुलवारी संस्था के बच्चों की ओर से गुरबाणी गायन कर संगतों को निहाल किया जायेगा। यह लोग रहे मौजूद प्रेस कांफ्रेंस में डाॅ मनप्रीत सिंह भट्टी, रिंपी बिंद्रा, हरमिंदर सिंह, रविंदर सिंह, जसबीर जुनेजा, गगनदीप सिंह, रविंदर सिंह, गगन सोनी, चनबीर सिंह, संदीप सिंह, इंदरजीत सिंह शंटी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े