33वीं मस्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के रविवार को समापन हो गया। वाराणसी के यूपी कालेज मैदान में हो रही इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने यूपी के 75 जिलों से पार्टिसिपेट किया। इस पार्टिसिपेशन में आये खिलाड़ियों की स्ट्रेंथ और मेडल की संख्या के आधार पर विजेता घोषित किया गया। जिसमें वाराणसी जनपद वाराणसी ओवरऑल चैम्पियन बना। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने विजेता वाराणसी जिले के खिलाड़ियों को ट्राफी सौंपी। स्वर्ण पदक विजेता बेंगलूरू में नेशनल इवेंट में हिस्सा लेंगे। दो दिनों तक दादा-दादी और मम्मी-पापा ने दिखाया दम
दिनेश जायसवाल आयोजन सचिव ने बताया – वाराणसी में 33वीं मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता दो दिनों तक चली। इस प्रतियोगिता में 75 जिलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें दादी-दादी, नाना-नानी और मम्मी-पापा ने हिस्सा लिया। यूपी कालेज में चल रही स्वर्गीय रणजन्य सिंह प्रतियोगिता का पहला इवेंट शनिवार को खेला गया था। इसमें हमारे 90 प्लस में बुजुर्ग तिलक राज कपूर ने 92 साल की उम्र स्वर्ण पदक जीत लिया। 50 प्लस में नीलू का दबदबा कायम
इस प्रतियोगिता में 50 प्लस में इंटरेशनल एथलीट नीलू मिश्रा ने तीन स्वर्ण पदक जीते और स्टेट की ओवर ऑल चैम्पयनशिप के लिए वाराणसी को आगे लाने का काम किया। प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन वाराणसी जनपद की टीम रही जिसमें डॉ विनय कुमार सिंह, सुशीला सिंह, नीलू मिश्रा, राम धनी, कलाम अली, अनुराग सिंह, राजेश सिंह, गंगा सागर आदि कई खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।