दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार को रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने यात्रियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया। विशेषकर अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। स्टेशन पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 38 मजिस्ट्रेट, 174 पुलिस अधिकारी और 350 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व होमगार्ड की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर स्थित पयागीपुर और लोहरामऊ क्षेत्र का भी दौरा कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया। गनपत सहाय पीजी कॉलेज स्थित होल्डिंग एरिया में 5 मोबाइल शौचालय और 10 पानी के टैंक लगाए गए हैं, जहां 35 सफाई कर्मी शिफ्ट में कार्यरत हैं। प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रहा है और भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/be482bc1-42de-419d-b200-7c1bc25f1fbf_1739977288766-J2lFYM-300x300.jpeg)