Drishyamindia

5 घंटे 20 मिनट में 42.2 किमी दौड़ीं डॉ. गीतिका:अम्बेडकरनगर सीएचसी में तैनात, नई दिल्ली मैराथन में लिया हिस्सा

एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एएफ़आई) के तत्वावधान में 23 फरवरी 2025 को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय नई दिल्ली मैराथन का आयोजन हुआ। इस प्रतिष्ठित मैराथन में विभिन्न देशों के करीब 20,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथन में दंत चिकित्सक डॉ. गीतिका वर्मा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उन्होंने फुल मैराथन की 42.2 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे और 20 मिनट में पूरी की। डॉ. गीतिका पूर्वांचल की पहली एमेच्योर एथलीट बनीं, जिन्होंने फुल मैराथन पूरी की। प्रतियोगिता में 42.2 किमी, 21.1 किमी, 10 किमी और 5 किमी की अलग-अलग श्रेणियां थीं। भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच और दिग्गज खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद इस वर्ष की प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेसडर थे। डॉ. गीतिका मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के. वर्मा की पत्नी हैं और वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में दंत चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि से जनपद का नाम रोशन हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े