Drishyamindia

50 हजार का इनामी चोर रामलीला मैदान से गिरफ्तार:अंतर्राज्यीय अपराधी है भोपाल का गुलाम उर्फ काकड़ी, चोरी की 2 सोने की चेन बरामद

प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो सोने की चेन भी बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान गुलाम उर्फ काकड़ी उर्फ अब्बास अली के रूप में हुई है। 56 वर्षीय आरोपी भोपाल के अमन कालोनी ईरानी डेरा थाना निशातपुरा का रहने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कोतवाली नगर के रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया। यह मामला 13 नवंबर 2024 को चौक घंटाघर के पास हुई एक वारदात से जुड़ा है। उस दिन आरोपियों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक व्यक्ति से जेवरात से भरा बैग छीन लिया था। इस मामले में कोतवाली नगर थाने में धारा 304 बीएचएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बरामदगी के बाद धारा 112 बीएचएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज ने इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े