Drishyamindia

50 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रधान सहायक निलंबित:एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा था, सीडीओ ने की कार्रवाई

पीलीभीत में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम विकास विभाग के प्रधान सहायक संजय कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मंडल की टीम ने 21 फरवरी को यह कार्रवाई की। संजय कुमार को विकास भवन के कक्ष संख्या-8 से गिरफ्तार किया गया। वह वर्तमान में 38-बी गोदावरी स्टेट कॉलोनी पीलीभीत में रहते हैं। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने संजय कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें अर्धवेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। हालांकि, महंगाई भत्ता नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता पीलीभीत को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। निलंबन अवधि में संजय कुमार को सहकारिता अनुभाग पीलीभीत से संबद्ध किया गया है। उन्हें भत्ते का भुगतान तभी किया जाएगा जब वे प्रमाणित करेंगे कि वह किसी अन्य नौकरी या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। संडे के दिन पीलीभीत के मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधान सहायक के निलंबन का आदेश जारी किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े