झांसी में पड़ोसी के बच्चे को डांटना 76 साल के एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। पड़ोसी घर के बाहर आकर झगड़ा करने लगा। तभी उसका भाई तेज रफ्तार में स्कूटी लेकर आया और जानबूझकर बुजुर्ग को सीधी टक्कर मार दी। बुजुर्ग गिर गए, फिर भी दोनों भाई नहीं माने। पीड़ित पर लात-घूसों की बारिश कर दी। किसी तरह बुजुर्ग उनके चुंगल से छूटकर अपने घर में घुस गए। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित को ही 20 घंटे चौकी में बैठाए रखा। परिजन एसपी के पास गए तो उनको छोड़ा गया। मंगलवार रात को पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सैंयर गेट अंदर का है। पहले घटना की 4 फुटेज देखिए घर के बाहर पोता-पोतियों को खिला रहे थे पीड़ित बुजुर्ग का नाम ओमप्रकाश (76) पुत्र प्रभुदयाल है। वह सैंयर गेट अंदर रहते हैं। उनके बेटे विशाल ने बताया कि “सोमवार को पिता ओमप्रकाश अपने पोता-पोतियों को घर के बाहर खिला रहे थे। तभी पड़ोसी के बच्चे साइकिल लेकर आए। पिता ने उनको डांटते हुए कहा कि यहां बच्चे खेल रहे हैं, साइकिल दूर जाकर चलाओ। बच्चों ने घर जाकर शिकायत कर दी तो उसके परिवार वाले आ गए। पूछने लगे कि बच्चे को साइकिल चलाने से मना क्यों कर रहे हो, तो पिता ने कहा कि बच्चे खेल रहे हैं, इसलिए डांट दिया। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई।” 60 की स्पीड में मारी टक्कर बेटे ने आगे बताया कि “पड़ोसी पिता के साथ गाली गलौच करने लगा। तभी उसका भाई तेज रफ्तार में स्कूटी लेकर आया और पिता को जानबूझकर टक्कर मार दी। स्कूटी की स्पीड 50 से 60 थी। टक्कर लगते ही पिता जीने पर गिर गए। इसके बाद दोनों भाइयों व अन्य ने पिता को पकड़ लिया और घसीटकर ले जाने लगा। उन पर लात-घूसों की बारिश कर दी। वे पिता को पीट रहे थे, तभी पिता उनके चुंगल से किसी तरह छूटकर भागे और दौड़ते हुए घर में घुस गए। इसके बाद पुलिस काे सूचना दी गई। चौकी में पिता को ही बैठाया बेटे विशाल ने आगे बताया कि मारपीट के बाद पिता ने मिनर्बा चौकी में जाकर शिकायत दी। तब पुलिस ने पिता को ही चौकी में बैठा लिया। मैं चौकी में गया और पूछा कि पिता को क्यों बैठा लिया तो बोले कि अभी छोड़ देंगे। मगर, रातभर बैठाए रहे और इलाज भी नहीं कराया। मैंने 10 चक्कर लगाए। अगले दिन एसपी के पास गए और सीसीटीवी फुटेज दिखाया। तब 20 घंटे बाद पिता को छोड़ा और डॉक्टरी के लिए भेजा। हम चाहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। कोतवाल शैलेंद्र सिंह का कहना है कि ओमप्रकाश की तहरीर पर योगेश और उसके भाई प्रशांत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिखी बर्बरता घटना से जुड़ा 57 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें दिख रहा है कि बुजुर्ग घर से डंडा लेकर बाहर आते हैं। उधर, दूसरी तरफ से पड़ोसी हाथ फैलाते हुए आता है और गाली देते हुए कहता है आ मार। फिर उनके बीच गाली-गलौच होने लगती है। तभी तेज रफ्तार में पड़ोसी का भाई स्कूटी लेकर आता है तो बुजुर्ग को जानबूझकर टक्कर मार देता देता है। बुजुर्ग जीने पर गिर जाते हैं। पड़ोसी और उसके भाई उसे पीटते हुए घसीटकर ले जाते हैं और लात-घूसे मारते हैं। किसी तरह बुजुर्ग छूटकर भागता है और अपने घर के अंदर घुस जाता है।