Drishyamindia

793 ग्राम पंचायतों में चलेगा स्वच्छता अभियान:त्योहारों को देखते हुए बलरामपुर में विशेष अभियान, नदी-सरोवरों की होगी विशेष सफाई

बलरामपुर जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिले की सभी 793 ग्राम पंचायतों में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने सभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। महाशिवरात्रि 26 फरवरी, होलिका दहन 13 मार्च, होली 14 मार्च और 30 मार्च से शुरू होने वाले हिंदू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि के मद्देनजर यह अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नदियों और पवित्र सरोवरों की विशेष सफाई की जाएगी। स्नान घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। गांवों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। डीपीआरओ के निर्देश पर गलियों, विद्यालयों, पार्कों और पंचायत भवनों की नियमित सफाई होगी। गंदे पानी को जलाशयों में जाने से रोका जाएगा। ठोस और तरल कचरे का निपटान मानकों के अनुसार किया जाएगा। सामुदायिक शौचालयों के उपयोग को सुनिश्चित किया जाएगा। डीपीएम संदीप कश्यप के अनुसार, घर-घर से कचरा संग्रह की व्यवस्था की जाएगी। जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाएंगे और उन्हें अपने आस-पास की सफाई रखने के लिए प्रेरित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े