Drishyamindia

8 थानेदारों समेत 18 पुलिसकर्मियों के तबादले:साइबर सेल प्रभारी विश्वास शर्मा बने एसपी के पीआरओ, दो चौकी प्रभारी भी बदले

Advertisement

हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में 8 थानेदारों और दो चौकी प्रभारियों समेत कई उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 8 थानेदारों के तबादले किए है, साथ ही मीडिया सेल के प्रभारी को अपना PRO बनाया है। दो चौकी प्रभारी सहित कई उपनिरीक्षक के भी तबादले किए गए है। पिहानी कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक संजय त्यागी को कोतवाली शहर का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली शहर में तैनात प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल को पिहानी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। पाली कोरभरी निरीक्षक बृजेश कुमार राय को थाना एएचटी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात अब्दुल जब्बार खान को पचदेवरा थाने का प्रभारी बनाया गया है। थाना एएचटी के प्रभारी राज कुमार यादव को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। थानाध्यक्ष हरियावां दिनेश कुमार यादव को साइबर थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है। इनकी जगह पर SP के PRO वालेंद्र मिश्रा को हरियावां का थानाध्यक्ष बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक विजय को सवायजपुर के प्रभारी निरीक्षक पद से हटा कर संडीला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बघौली के थानाध्यक्ष प्रेम सागर को सवायजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। अतरौली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश सिंह सेंगर को बघौली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पचदेवरा के थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार को पाली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात विवेक वर्मा को थाना मल्लावां की राघौपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। राघौपुर चौकी पर तैनात रोहित पांडे अब कोतवाली शहर की राधा नगर चौकी पर प्रभारी होंगे। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक पवन कुमार को थाना संडीला भेजा गया है। साइबर सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा अब पुलिस अधीक्षक के PRO होंगे। थाना टड़ियावां पर तैनात प्रभु नारायण पाल को संडीला थाना भेजा गया है। वही कोतवाली शहर पर तैनात उप निरीक्षक रणजीत सिंह को थाना कासिमपुर भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े