अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ और डीआईजी अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को हाथरस में पुलिस प्रशासन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस लाइन में गारद ने उन्हें सलामी दी। पुलिस कार्यालय में उद्घाटन निरीक्षण के पहले, एडीजी ने पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित दो हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद, उन्होंने पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का दौरा किया, जिसमें वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, डीसीआरबी शाखा, जन सूचना सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, मॉनिटरिंग सेल, रिकार्ड रूम, आईजीआरएस सेल, मानवाधिकार सेल, रिट सेल और लोक शिकायत प्रकोष्ठ शामिल थे। अभिलेखों की रख-रखाव पर ध्यान निरीक्षण के दौरान एडीजी ने अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई रखने के साथ-साथ समय से सरकारी कार्य करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन का निरीक्षण इसके बाद, एडीजी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और क्वार्टर गार्द में तैनात पुलिसकर्मियों के टर्न आउट को चेक किया। साथ ही, शस्त्रागार, गार्द रूम, बाथरूम और शौचालय की सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। व्यापारियों से सीसीटीवी लगाने की अपील एडीजी ने उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से सामान्य निगरानी, अपराध नियंत्रण और घटनाओं के खुलासे में पुलिस को मदद मिल सकती है। कोतवाली का निरीक्षण अंत में, एडीजी ने कोतवाली हाथरस गेट का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस और थाना परिसर का जायजा लिया। एडीजी ने थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों और रजिस्टरों की जांच की और रख-रखाव को सुधारने के निर्देश दिए। इस वार्षिक निरीक्षण के दौरान एडीजी ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।