Drishyamindia

ASP-ARTO ने चलाया अवैध डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान:टैंपो में लगे पायदान कटवाकर 97 वाहनों का किया चालान

Advertisement

कासगंज में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और एआरटीओ कासगंज की मौजूदगी में यातायात पुलिस ने अवैध रूप से डग्गेमारी करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने जिले में 63 टैंपो पर अवैध रूप से बाहर की तरफ लगे पायदानों को कटवाया। टैंपो में अधिक संख्या में सवारियों को ना भरने की टैंपो चालकों को हिदायत दी। आपको बता दे शुक्रवार की शाम 4 बजे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और एआरटीओ की मौजूदगी में यातायात पुलिस ने डग्गेमारी करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान कासगंज जिले के सोरों रोड एवं अमापुर रोड एवं मिरहंची रोड मोहनपुरा रोड पर चलाया गया। अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से 63 टेंपो पर लगाए पायदान को कटवाया गया। टैंपो चालकों को अधिक सवारी भरने और सवारियों को पायदान पर खड़ा करके यात्रा ना कराए जाने के लिए चेतावनी दी। वहीं इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 97 वाहनों के चालान भी किए गए। वहीं यातायात प्रभारी ने सभी टैंपो चालकों को नियम के अनुसार टैंपो चलाने और सवारी भरने के लिए भी जागरूक किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े