कासगंज में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और एआरटीओ कासगंज की मौजूदगी में यातायात पुलिस ने अवैध रूप से डग्गेमारी करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने जिले में 63 टैंपो पर अवैध रूप से बाहर की तरफ लगे पायदानों को कटवाया। टैंपो में अधिक संख्या में सवारियों को ना भरने की टैंपो चालकों को हिदायत दी। आपको बता दे शुक्रवार की शाम 4 बजे जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और एआरटीओ की मौजूदगी में यातायात पुलिस ने डग्गेमारी करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान कासगंज जिले के सोरों रोड एवं अमापुर रोड एवं मिरहंची रोड मोहनपुरा रोड पर चलाया गया। अभियान के दौरान अनाधिकृत रूप से 63 टेंपो पर लगाए पायदान को कटवाया गया। टैंपो चालकों को अधिक सवारी भरने और सवारियों को पायदान पर खड़ा करके यात्रा ना कराए जाने के लिए चेतावनी दी। वहीं इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 97 वाहनों के चालान भी किए गए। वहीं यातायात प्रभारी ने सभी टैंपो चालकों को नियम के अनुसार टैंपो चलाने और सवारी भरने के लिए भी जागरूक किया।