लखनऊ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) के 2 स्टूडेंट्स का एनवायरनमेंट नेशनल यूथ पार्लियामेंट में सिलेक्शन हुआ है। बड़ी बात ये है कि राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में 18 यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। अगले महीने राजस्थान में इस बड़े इवेंट का आयोजन होगा। राजस्थान विधानसभा में होगा आयोजन BBAU की प्रवक्ता डॉ.रचना गंगवार ने बताया कि सत्यम पाण्डेय और विदुषी सक्सेना का चयन राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद-2025 में हुआ है। 24 और 25 जनवरी 2025 को राजस्थान की विधानसभा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद में लखनऊ और उत्तर प्रदेश जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों स्टूडेंट्स का सिलेक्शन यूनिवर्सिटी के लिए गौरव का क्षण है। 18 यूनिवर्सिटी के बीच मिली जगह स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और LU के शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश जोन के 18 विश्वविद्यालयों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ‘प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन’ विषय पर सभी प्रतिभागियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने पर इन्हें चुना गया है।