Drishyamindia

BHU अस्पताल में 22 बेड का डे-केयर युनिट की शुरुआत:ऑब्जर्वेशन में रहने वालों मरीजों को मिलेगा लाभ,शुरू हुआ पाथ-वे

Advertisement

BHU सर सुंदरलाल चिकित्सालय में नई डे केयर यूनिट की शुरुआत के बारे में है। इस यूनिट का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर कैलाश कुमार द्वारा किया गया। यह डे केयर यूनिट उन मरीजों के लिए है जिन्हें कुछ घंटे की चिकित्सा सेवा की आवश्यकता होती है 22 बेड का डे केयर युनिट शुरू प्रोफेसर कैलाश ने बताया कि इस केन्द्र में कीमोथेरेपी, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखना। इस यूनिट का उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। यह सेवा सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि अभी 22 बेड की सुविधा इसमें दी गई है आगे भविष्य में इसे और भी बढ़ाया जाएगा। गंभीर मरीजों के लिए बना पाथवे प्रोफेसर कैलाश ने बताया बीएचयू अस्पताल और सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में भर्ती मरीजों को अब एक जगह से दूसरे जगह तक स्ट्रेचर और व्हीलचेयर से ले जाने की राह आसान हो गई है। इसके लिए एसएसबी के पास से अस्पताल के डॉक्टर्स लाउंज के सामने तक एक पाथवे बनाया गया है। मरीजों को इसी पाथवे से लाया ले जाया जाएगा। बीएचयू एसएसबी में नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी की ओपीडी के साथ कार्डियोलॉजी की कैथ लैब भी है। न्यूरोलॉजी से जुड़े मरीज भी एसएसबी में भर्ती किए जाते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े