Drishyamindia

BJP-MLA के मां की होर्डिंग फाड़ने में 28 पर FIR:पुलिस कमिश्नर ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिया एफआईआर का आदेश, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

कानपुर की नजीराबाद पुलिस ने भाजपा विधायक नीलिमा कटियार की मां पूर्व मिनिस्टर प्रेमलता कटियार की होर्डिंग फाड़ने पर 28 लोगों के खिलाफ डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। होर्डिंग फाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने बेरहमी से पीटा और महिला का मंगलसूत्र लूट लिया। सीसीटीवी के आधार पर नजीराबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दर्ज हुई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट सरोजनी नगर सरिया मार्केट निवासी पवन गौतम ने बताया कि 1 जनवरी को वह अपनी दुकान पर पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार का जन्मदिन कार्यक्रम मना रहे थे। आरोप है कि तभी उससे रंजिश रखने वाले सोनू राम ने होर्डिंग फाड़ दी। आरोपित का होर्डिंग फाड़ते हुए वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपित ने पत्नी शालू और बेटे सैम व 25 साथियों के साथ हमला कर दिया। पवन ने बताया कि शोर सुनकर जब उसकी पत्नी बिंदु उसे बचाने पहुंची आरोपितों ने उसके मंगलसूत्र का लाकेट लूट लिया। इस दौरान आरोपितों ने उसके सिर पर रॉड मार दिया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस का देखकर आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पीड़ित ने मामले को नजीराबाद थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर तीन चार युवको का शांतिभंग में चालान कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद पुलिस ने रिपेार्ट दर्ज की। एसीपी स्वरूप नगर इंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट,बलवा, डकैती, गंभीर चोट पहुंचाने समेत गंभीर धाराओं में रिपेार्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े