Drishyamindia

BKT और इटौंजा में 35 बाइक सवारों का चालान काटा:बिना हेलमेट वालों पर कार्रवाई, पंप मालिकों को पेट्रोल नहीं देने के आदेश

Advertisement

लखनऊ के बीकेटी और इटौंजा क्षेत्र में परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन दल के टी.आई. मनोज कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में शुक्रवार को चलाए गए अभियान में 35 लोगों का चालान काटा गया। पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की परिवहन विभाग की टीम ने क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की। टीम ने न केवल बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान किया, बल्कि हेलमेट को केवल लटकाकर रखने वालों को भी कड़ी हिदायत दी। साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन में ईंधन न भरें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त के “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” आदेश के तहत की गई, जो 8 जनवरी 2025 से प्रभावी है। इस आदेश का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना है। दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना है लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी 10 जनवरी 2025 को सभी पेट्रोल पंप संचालकों को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए थे। फिर भी, कुछ पेट्रोल पंप संचालक नियमों की अवहेलना करते हुए बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल बेच रहे हैं, जो प्रशासनिक आदेशों का खुला उल्लंघन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े