Drishyamindia

CRPF के ASI से 20 लाख की ठगी:मुरादाबाद में साइबर ठगों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर लूटा;7 के खिलाफ FIR

मुरादाबाद में साइबर ठगों ने CRPF के एक एएसआई से 20 लाख रुपए ठग लिए। ऑनलाइन ट्रेडिंग की आड़ में साइबर ठगों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ऑनलाइन ट्रेनिंग के नाम पर साइबर ठगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उपनिरीक्षक से लाखों रुपयों की ठगी कर डाली। पीड़ित दरोगा ने ठगी के मामले में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव नगलिया निवासी विपिन सिंह उत्तराखंड के कांठ गोदाम हल्द्वानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय में सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात हैं। विपिन सिंह द्वारा थाना साइबर को दी गई तहरीर के मुताबिक अनाया पटेल, राजेश कपूर, आरव, अनिता अनी, ध्रुव रंधावा, मोहित बंसल व एसकेके द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग एप्लिकेशन व छवि सिक्योरिटी वेबसाइट के माध्यम से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर उनसे कई बैंक खातों में 20 लाख 59 हजार 700 रुपये ट्रांसफर करा लिए, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। ठगी का शिकार हुए ASI का कहना है कि अब उनसे छवि सिक्योरिटी द्वारा 40 लाख रुपए और जमा करने की डिमांड की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। जिसकी वजह से वह काफी परेशान है। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुरादाबाद की थाना साइबर पुलिस ने पीड़ित ASI विपिन सिंह की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनके मोबाइल नंबरों के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े