कानपुर में शुक्रवार को पेपर खराब होने से बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा तनिष्का कटियार ने कानपुर विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी। छात्रा के गिरने से उसे स्पाइन इंजरी हो गई है। डॉक्टरों ने कहा कि इसमें MRI प्लान करने के बाद उसका ऑपरेशन किया जाएगा। डॉ. मनीष सिंह की देखरेख में भर्ती है छात्रा
कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉ. मनीष सिंह की देखरेख में छात्रा को भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा पीट के बल जमीन पर गिरी है। इस कारण उसके स्पाइन में गंभीर इंजरी हुई है। छात्रा का अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन भी कराया गया है। अब स्पाइन का MRI कराना है, क्योंकि इसमें कई नशे भी उसकी दब गई है। ऐसे में ऑपरेशन करना थोड़ा जटिल रहेगा। इसलिए इसे पूरे प्लान के साथ किया जाएगा। अभी फिलहाल MRI कराने का प्लान है। छात्रा ने लिखा था सुसाइड नोट
छात्रा ने सुसाइड करने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें छात्रा ने खुद के परेशान होने की बात कही है। इसके अलावा उसने ये भी कहा कि मैं और बच्चों की तरह नहीं बन पाई, जिनसे आप मुझे हमेशा कंप्रेशन करते हैं। क्या था पूरा मामला
कल्याणपुर गूबा गार्डन निवासी शिशिर कटियार की बेटी तनिष्का कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। इन दिनों तनिष्का की परीक्षाएं चल रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा का एक पेपर खराब हो गया था, जिसके कारण उसने तनाव में आकर शुक्रवार को पहली मंजिल से छलांग लगा दी थी। घर में बात करना कर दिया था कम
मां के मुताबिक, छात्रा ने कुछ दिनों से पढ़ाई में तनाव के कारण घर में भी बातचीत करनी सबसे कम कर दी थी। कई बार बेटी को समझाया भी, लेकिन वह चिड़चिड़ाने लगती थी। मां से कहती थी कि मैं इतना पढ़ती हूं फिर भी पेपर खराब हो जाता है।