Drishyamindia

CSJMU में पहली मंजिल से छात्रा का कूदने का मामला:मां ने कहा-बिना कुछ खाए जाती थी घर से, हर बात का चिड़चिड़ा कर देती थी जवाब

Advertisement

कानपुर में शुक्रवार को पेपर खराब होने से बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा तनिष्का कटियार ने कानपुर विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी। इस मामले में छात्रा की मां ने कहा कि बेटी बहुत कमजोर है। उसका इकनॉमिक्स का पेपर खराब हो गया था, जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में थी। घर से बिना कुछ खाए निकली थी मां पलवी कटियार ने बताया कि बेटी कुछ दिनों से काफी चिड़चिड़ी हो गई थी। घर आने पर उससे पेपर के बारे में पूछो तो वह चिल्लाने लगती थी। एक दिन पूर्व ही जब वह पेपर देकर घर वापस आई तो उससे पूछा कि पेपर कैसा हुआ? इस सवाल पर वह गुस्साते हुए बोली कि आते ही पेपर के बारे कुछ मत पूछा करो। वहीं, वह दो दिनों से बिना कुछ खाए पिए ही कॉलेज जा रही थी। घटना वाले दिन भी वह बिना कुछ खाए ही पेपर देने के लिए निकल गई थी। अचानक से दोपहर में खबर मिली की बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया है। क्या था पूरा मामला कल्याणपुर गूबा गार्डन निवासी शिशिर कटियार की बेटी तनिष्का कानपुर यूनिवर्सिटी में बीकॉम ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। इन दिनों तनिष्का की परीक्षाएं चल रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा का एक पेपर खराब हो गया था, जिसके कारण उसने तनाव में आकर शुक्रवार को पहली मंजिल से छलांग लगा दी थी। घर में बात करना कर दिया था कम मां के मुताबिक छात्रा ने कुछ दिनों से पढ़ाई में तनाव के कारण घर में भी बातचीत करनी सबसे कम कर दी थी। कई बार बेटी को समझाया भी, लेकिन वह चिड़चिड़ाने लगती थी। मां से कहती थी कि मैं इतना पढ़ती हूं फिर भी पेपर खराब हो जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा- रेलिंग से गिरी छात्रा छात्रा तनिष्का ने स्कूल आफ बिजनेश मैनेजमेंट भवन की पहली मंजिल से छलांग लगाई थी। इस पर निदेशक प्रो. सुधांशु पाण्डिया ने ऑफिसली वर्जन जारी करते हुए कहा था कि परीक्षोपरांत छात्रा भवन के प्रथम तल की रेलिंग से गिर गई है, जिसको विश्वविद्यालय की एंबुलेंस से हैलट की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पिता ट्रैवल्स की गाड़ी चलाते हैं
तनिष्का के पिता शिशिर कटियार ट्रैवल्स की गाड़ी चलाते है। पलवी ने बताया कि इन दिनों पति नैनीताल गाड़ी लेकर गए हुए हैं। घटना की जानकारी होने के बाद पिता भी वहां से कानपुर के लिए रवाना हो लिए। शनिवार सुबह वह कानपुर पहुंचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े