Drishyamindia

HPDA का चला 30 हजार वर्ग मीटर भूमि पर बुलडोजर:10 लोगों के खिलाफ होगी FIR दर्ज, अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

Advertisement

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने सोमवार को 30,900 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यह कार्रवाई बाबूगढ़ और आसपास के इलाकों में की गई। अधिकारियों ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ तहरीर भी दर्ज कराई है। कई इलाकों में की गई कार्रवाई
प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी कि बागड़पुर रोड पर 10,000 वर्ग मीटर में एदल सिंह, सतवीर सिंह, उत्तम सिंह और शौरम सिंह की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। नया बाईपास बागड़पुर रोड पर 8,500 वर्ग मीटर में नृपेंद्र राणा और कासिम अली की प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण में शामिल क्षेत्र
महेंद्र फार्म हाउस के पास 3,300 वर्ग मीटर में गुड्डू प्रधान की प्लाटिंग, बाबूगढ़ छावनी में 2,100 वर्ग मीटर में मुदित की प्लाटिंग, और बाबूगढ़ थाने के पास 7,000 वर्ग मीटर में सुंदर मोदी और रवि मोदी की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन सुभाष चंद्र चौबे, अवर अभियंता वीरेश कुमार राना, अजय कुमार सिंघल, जीतेंद्र नाथ दुबे, राकेश सिंह तोमर और प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल रहा। सभी ने मिलकर ध्वस्तीकरण को अंजाम दिया। अवैध निर्माण पर सख्त चेतावनी
प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने अवैध निर्माणकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण तुरंत रोकें और प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास कार्य करें। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो प्राधिकरण सीलिंग, ध्वस्तीकरण और कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े