Drishyamindia

IIM लखनऊ में एलुमनाई मीट का फाइनल डे:300 से ज्यादा पूर्व छात्र मौजूद, पुराने दिनों को कर रहे याद

Advertisement

IIM लखनऊ में Nostalgia 2024 एलुमनाई मीट के तीसरे और फाइनल डे पर आज लखनऊ दर्शन के अलावा स्पोर्ट्स और प्राइज डे का प्रोग्राम है।3 दिवसीय इस खास Nostalgia 2024 इवेंट में 1994,1999, 2004, 2009 और 2014 बैचमैट्स के 300 से ज्यादा एलुमनाई शामिल हो रहे। इनमें कई बड़ी और मशहूर हस्तियां भी है। इनमें Sprinklr के डायरेक्टर एनालिटिक्स लैरी फुरटेडो,मेटा के ग्लोबल अकाउंट्स के हेड ऑफ स्ट्रेटेजी शेखर देशपांडे, Oracle कैपिटल के सुदेश मोहन्ता भी शामिल है। बैक टू क्लास रूम सत्र रहा खास सेवानिवृत्त प्रो.आरके श्रीवास्तव (रॉकी) का बैक टू क्लासरूम सत्र खास रहा। उन्होंने प्रबंधकों की कक्षाएं वैसे ही ली, जैसे उनके स्टूडेंट्स रहने पर लेते थे। उन्होंने सवालों के जवाब भी दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े