आईआईटी कानपुर की पीएचडी स्टूडेंट की छात्रा के साथ रेप केस में फंसे कानपुर के एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने आईआईटी के हॉस्टल से रजिस्टर, डीवीआर अपने कब्जे में लिए थे। इस रजिस्टर में मोहसिन खान की एंट्री सामने आई है। इसके साथ ही जो डीवीआर पुलिस अपने साथ ले गई थी उसमें भी मोहसिन खान हॉस्टल के अंदर आते जाते दिखाई दिए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है। इस मामले में पुलिस अभी कई और लोगों के भी बयान ले सकती है। एक दिन पूर्व प्रोफेसर के लिए थे बयान
कल्याणपुर पुलिस की एक टीम ने शनिवार को आईआईटी कानपुर में जाकर पीएचडी स्टूडेंट के प्रोफेसर और वहां के स्टाफ से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए थे। अभी पुलिस पीड़िता और मोहसिन खान के नजदीकियों के भी बयान ले सकती है। मोहसिन खान आखिर कहां है इसका कोई भी जवाब नहीं दे पा रहा है। राज खुलने के बाद मोहसिन के घर गई थी छात्रा सूत्रों के मुताबिक जब पीड़िता को पता चला कि मोहसिन खान शादी शुदा और उसकी बेटी भी है। इसके बाद पीड़िता मोहसिन के घर पहुंच गई थी। यहां पर उसकी मुलाकात मोहसिन के परिवार के लोगों से हुई थी। साथी छात्रों ने किया था मना पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब मोहसिन खान उसके करीब आया तो साथी छात्रों ने मुझे मना भी किया कि वह उम्र में काफी बड़े है। मगर मैं मोहसिन के प्रेम जाल में फंस गई, लेकिन अब पछतावा होता है। छात्रा ने दुष्कर्म की कराई एफआईआर कानपुर के एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी पीएचडी की छात्रा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्रा ने कहा था कि मोसिन खान पहले से शादी शुदा है उसने इस बात को छिपाया था। वॉट्सऐप चैटिंग भी खंगाली जाएगी लड़की और एसीपी के बीच क्या बातें होती थी। इसको लेकर वॉट्सऐप चैटिंग भी खंगाली जाएगी। हालांकि छात्रा ने पुलिस को चैटिंग के कई स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराए है।