IIT कानपुर की पीएचडी स्टूडेंट के साथ रेप के मामले में पुलिस ने शिक्षण संस्थान में जाकर 4 से 5 लोगों के बयान दर्ज किए है। वहीं, लोक अदालत लगने के कारण छात्रा का शनिवार को कोर्ट में बयान नहीं हो सका था। पुलिस का कहना है कि अब सोमवार को छात्रा अपने बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट जाएगी। हॉस्टल इंट्री रजिस्टर लिया कब्जे में पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक छात्रा के मोबाइल, लैपटॉप समेत कई अन्य दस्तावेज लेकर जांच पड़ताल कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने छात्रा के हॉस्टल का इंट्री रजिस्टर भी अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें देखा जाएगा कि आखिर ACP मोसिन खान कब-कब हॉस्टल आए है। इसके अलावा अन्य और किन लोगों का आना जाना था। ड्यूटी पर कौन रहता था। इन सब बिंदुओं पर भी जांच की जा रही हैं। स्टाफ के लिए गए बयान
शनिवार दोपहर पुलिस की एक टीम आईआईटी कानपुर पहुंची। यहां पर टीम ने स्टाफ और प्रोफेसर समेत करीब 4 से 5 लोगों के बयान दर्ज किए है। अभी पुलिस अन्य लोगों के भी बयान दर्ज कर सकती हैं। माना जा रहा है सोमवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोसिन खान कहा किसी को नहीं पता
घटना के बाद तुरंत ही मोसिन खान को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। इसके बाद मोसिन ने दूसरे दिन मुख्यालय भी पहुंचे। इसके बाद से वह कहां गए ये किसी को कुछ नहीं पता। इस पर अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। ये था पूरा मामला
कानपुर के एसीपी मोसिन खान पर आईआईटी पीएचडी की छात्रा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्रा ने कहा था कि मोसिन खान पहले से शादी शुदा है उसने इस बात को छिपाया था। वॉट्सऐप चैटिंग भी खंगाली जाएगी
लड़की और एसीपी के बीच क्या बाते होती है। इसको लेकर वॉट्सऐप चैटिंग भी खंगाली जाएगी। हालांकि छात्रा ने पुलिस को चैटिंग के कई स्क्रीनशॉट उपलब्ध कराए है।