KGMU के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग सोमवार को अपने स्थापना का 38वां साल पूरे कर रहा है। इस दौरान एक्सपर्ट द्वारा अवेयरनेस सेशन के अलावा साइंटिफिक सेशन का भी आयोजन होगा। 15वें प्रोफ.जीएन अग्रवाल ओरेशन का होगा आयोजन KGMU के प्रवक्ता डॉ.सुधीर सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के लिए 15वें प्रोफ.जीएन अग्रवाल ओरेशन का भी आयोजन होगा। इसमें शिरकत करने के लिए एम्स ऋषिकेश के प्रो.एमके गुप्ता होंगे।
Post Views: 1