Drishyamindia

LU में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन:पेपर ड्यूरेशन का टाइम बढ़ाने को लेकर जमकर हुई नारेबाजी, प्रशासनिक भवन का किया घेराव

Advertisement

लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर एग्जाम को लेकर गुरुवार को छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 5 घंटे तक स्टूडेंट्स प्रशासनिक भवन परिसर में नजर आए। स्टूडेंट्स की मांग थी कि हाल ही में सेमेस्टर एग्जाम में हुए बदलाव के बाद 2 घंटे के पेपर ड्यूरेशन को बढ़ाते हुए ढाई घंटा किया जाना चाहिए। मौके पर पहुंचे स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी भी की। गुरुवार दोपहर बाद जुटे स्टूडेंट्स प्रशासनिक भवन पहुंचे। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन एग्जाम के 10 दिन पहले पैटर्न बदल दिया। इस बदलाव के बाद महज 2 घंटे का टाइम उन्हें मिलेगा। ऐसे में स्टूडेंट्स की ओवर ऑल परफॉरमेंस पर भी असर दिखेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की बात कर रहा नजर-अंदाज छात्रों ने कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन है कि वह स्टूडेंट के हित में काम करें। इस बदलाव का असर हजारों छात्रों पर पड़ रहा है। उनके लिए ये परेशानी है। ऐसे में परीक्षा नियंत्रक को फैसला वापस लेना चाहिए। We want 30 minutes के लगे नारे बड़ी संख्या में एकत्रित स्टूडेंट्स ने we want 30 minutes के नारे लगाए। इस दौरान मौके पर छात्राओं की भी ठीक ठाक संख्या रही। स्टूडेंट्स मांगो को लेकर आर पार के मूड में दिखे। देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन से मिला भरोसा प्रदर्शन कर रहे छात्र प्रिंस प्रकाश ने बताया कि स्टूडेंट्स हित में हम ये बदलाव की मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमें 15 मिनट समय बढ़ाने का लिखित में भरोसा देने की बात कही है। उम्मीद है कि बाकी बचे भी 15 मिनट बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा स्टूडेंट से हमने स्टूडेंट की मांग थी कि एग्जाम के दौरान इनविजीलेशन ड्यूटी पर अच्छे टीचरों को रखा जाए कुछ टीचर समय से पहले ही कॉपी छीन लेते हैं ऐसे लोगों को एग्जाम के ड्यूटी पर कक्ष में ना तैनाती दी जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े