Drishyamindia

NSI कानपुर कर्मचारी संघ ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन:मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रुप सी के कर्मचारी, न मिलता वाईफाई का पासवर्ड न शुद्ध जल

Advertisement

राष्ट्रीय शर्करा संस्था, (NSI) कानपुर के कर्मचारी संघ के लिए संस्थान के अंदर मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है। यहां के कर्मचारी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरस रहे हैं। इसको लेकर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा को 12 सूत्रों मांगों का ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने वो मांग की है, जोकि बहुत ही आम सुविधाएं छोटी से छोटी संस्थानों में भी होती है। निदेशक के साथ हुई बैठक सभापति अरविंद कुमार सविता की अध्यक्षता में निदेशक कक्ष में एक बैठक संपन्न हुई।कर्मचारी संघ द्वारा संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं की विस्तृत चर्चा करते हुए निदेशक डॉ. सीमा परोहा को अवगत कराया गया। बैठक में कहा गया कि कर्मचारियों की जायज समस्याओं को वरीयता के आधार पर त्वरित हल किया जाए। संस्थान में 25 से अधिक मृतक आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। संस्थान में अनेकों पद रिक्त होने के कारण कर्मचारियों के ऊपर वर्कलोड अत्यधिक है, जिससे वह परेशान हैं। ज्ञापन देने वालों में ये लोग थे मौजूद कर्मचारी संघ की ओर से मंत्री अजीत कुमार, पीयूष त्रिवेदी, दिलीप गिरी, महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, राजू थापा, सुभाष पटेल, हरि नारायण मीणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। ये हैं कर्मचारियों की 12 सूत्री मांगें – संस्थान के वर्तमान स्वरुप में किसी भी प्रकार का कोई भी परिवर्तन न किया जाए। – संस्थान में कार्यरत ग्रुप सी एमटीएस कर्मचारियों को ईएचआरएमएस का यूजर आइडी तथा ईएचआरएमएस चलाने के लिए वाई-फाई पासवर्ड प्रदान किया जाए। – समस्त मेडिकल बिलों का भुगतान एक माह के अन्दर किया जाए। – कर्मचारियों के स्थापना अनुभाग और लेखा अनुभाग से जुड़े समस्त कार्य निर्धारित अवधि में किए जाए। – कर्मचारियों को निर्धारित समय में डस्टर दिए जाए। – शर्करा प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारियों को टूलकिट, सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जाए। फस्ट ऐड बाक्स की समुचित व्यवस्था की जाए। – संस्थान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के लिए शुद्ध पेय जल (आरओ वाटर कूलर) की व्यवस्था की जाए। – संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक से उपस्थित दर्ज कराने के लिए इन्टरनेट की समुचित व्यवस्था की जाए। – संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग स्टैण्ड बनाया जाए। – संस्थान के समस्त शौचालयों में पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से कराई जाए। – कर्मचारी संघ कार्यालय में कुर्सी, दूरभाष, घड़ी, कम्प्यूटर, प्रिन्टर एवं रंगाई-पुताई आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। – संस्थान में कर्मचारियों के समस्त रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए। मृतक आश्रितों को अविलम्ब नौकरी दी जाए और एमटीएस एवं ग्रुप-सी कर्मचारियों की पदोन्नति निर्धारित अवधि में की जाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े